
सरदारशहर एक्सप्रेस 31 मई 2023।महंगाई राहत कैंप सावर,रूपलीसर में आज विधायक अनिल शर्मा ने कृषि विभाग की फार्म पॉन्ड योजना के अंतर्गत 8 लाभार्थी किसानों को फार्म पॉन्ड की ₹120000 प्रति किसान की स्वीकृतियों के स्वीकृति पत्र सोंपे तो किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस योजना के तहत लॉटरी के द्वारा किसानों का चयन किया जाता है। जिसमें ग्राम पंचायत रूपलीसर के 8 किसानों के लाटरी निकली। मौके पर ही स्वीकृति पत्र जारी कर विधायक अनील शर्मा ने किसानों को स्वीकृति पत्र सोंपने के पश्चात संबोधित करते हुए। कहा की सभी किसान अपने खेत में अच्छा पोंड बनाएं ताकि इस पौंड का आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिले और किसान वर्षा जल का संचय करके अपनी फसल को बचा सके । विधायक शर्मा ने अपने संबोधन में आगे कहा की सभी ग्रामीण राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाएं ताकि समस्त ग्राम वासियों को बिना रुकावट राज्य की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
कैंप में विधायक अनिल शर्मा के साथ उपखंड अधिकारी विजेंद्र सिंह , तहसीलदार निशिकांत शर्मा,नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक , विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास, अभाव अभियोग के सचिव रामलाल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र राजवी एवं जितेंद्र स्वामी ,ग्राम पंचायत रुपलीसर के सरपंच श्यामलाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।