
सरदारशहर एक्सप्रेस 26 मई 2023। तहसील के ग्राम फोगां जलपान सरकी में भभुता सिद्ध महाराज की मेडी पर चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। कथा का वाचन कर रहे पं. दुर्गाप्रसाद शास्त्री ने भगवान कृष्ण के कंश की जेल में माता देवकी के गर्भ से अवतरण होने की मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि कंश के अत्याचार को खतम करने के लिए भगवान ने अवतार लेते ही जेल के ताले खुल गये और पहरेदार सो गये। इस दौरान सजीव झांकी में वासुदेव बालकृष्ण को लेकर के कथा पंडाल में लेकर पहुंचे तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारो से गुंजायमान हो गया। संयोग से इस दौरान बरसात का आना कथा में श्रोताओं के आनंद में चारचांद लग गये। कथा में उपस्थित साधु-संतों ने आरती की और बच्चे महिला वृद्ध नाचने लगे। यजमान पं. श्रवणकुमार उपाध्याय ने सपत्नी आरती उतारी। कथा में प्रतापसिंह राजवी, विद्याधर पांडेय, कवि मेघराज चोटिया, किशन सिंह, भगत विजय सिंह, मांगू सिंह, मनफूल बरोला, प्रेमदास, वासुदेव उपाध्याय, श्रवण कुमार सैनी, महेंद्रसिंह गहलोत, ओमप्रकाश कुलहरी, रामनिवास पारीक, बंशीधर, सीताराम, महादास, परमेश्वरलाल, सुरज्ञानसिंह, रामदास सहित आसपास के गांवो से श्रद्धालुओं उपस्थित थे।