सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर नगरपरिषद में मौजूदा सभापति राजकरण चौधरी को हटा ने के लिए 3,4 दिन से कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने पार्षदों की बाड़ा बंदी कर रखी है। बाड़ा बंदी के पहले दिन ऐसा लग रहा था की 1,2 दिन में ही चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ जायेगा पर धीरे धीरे समय बीतने के बाद तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। की भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण भाजपा और कांग्रेस शांत बैठे हैं, कांग्रेस के पास 30 पार्षदों की संख्या है तो वही भाजपा के पास 11 पार्षदों की संख्या है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के पास कुल 41 पार्षद है। अभी तक की जानकारी के अनुसार राजकरण चौधरी बिलकुल सुरक्षित और सैफ जॉन में है। सुनने में आ रहा है की कल भाजपा के खेमे में पार्षद में आपसी तकरार हो गई थी। जिसको लेकर कल बाड़ा बंदी की जगह बदली गई है। ऐसे में लग रहा है की अब अविश्वास प्रस्ताव नही आयेगा। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए सरदारशहर एक्सप्रेस के साथ