
सरदारशहर एक्सप्रेस। गिनाणी बास में स्थित स्वर्णकार गेस्ट हाउस में सर्व समाज द्वारा पूलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। सर्व समाज के कार्यकर्ता जोर शोर से रक्तदान शिविर को सफल बनाने की तैयारियों में लगे हैं। 14 फरवरी को सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें शाम पांच बजे तक रक्तदान किया जायेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी गैन्नाणी बास स्वर्ण गेस्ट हाउस में आयोजित रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।