
सरदारशहर एक्सप्रेस। आज निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री गौड़ विप्र महासभा के द्वारा कच्चा बस स्टैंड पर राहगीरों को शीतल पेय पदार्थ पिलाया गया। संस्था के सदस्य आज के इस पावन अवसर पर उत्साह पूर्वक राह चलते लोगों को मनुहार करके शीतल पेय पदार्थ पिला रहे थे वहीं सार्वजनिक वाहनों में बैठी सवारियों को भी सदस्यों के द्वारा शीतल पेय पदार्थ वितरित किए गए। इस अवसर पर विमल पुजारी, मदन लाल शर्मा, श्याम लाल गील, अमित शर्मा, भरत गौड़, राजेश पुजारी, सुरेन्द्र शर्मा, अंजनी नाथोलिया, सुरेन्द्र मिश्र, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, अरुण शर्मा, प्रथम गौड़, भैराराम गील, हार्दिक शर्मा, अभिनंदन शर्मा सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।