सरदारशहर एक्सप्रेस। गुरुवार को जिला कलक्टर चूरू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत उड़सर लोडेरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लासेज व स्मार्ट टी.वी. के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान करना, विद्यालय की साफ-सफाई, विद्यार्थियों को दिये जाने वाले मीड-डे-मील के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा प्राचार्य इंद्राराम राव से विद्यालय व्यवस्था व नवाचार की जानकारी प्राप्त की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के उपरान्त ग्राम पंचायत उडसर लोडेरा में स्थित आईटी सेंटर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई के दौरान आमजन उपस्थित हुए और अपनी विभिन्न समस्याएं यथा बिजली का संचालन एवं खम्बों से ढीले हुए तार, पीने के पानी की कमी एवं गाँव में रास्ते पर एकत्रित पानी के निकास, गांव को जोडने वाली सडक निर्माण तथा अतिक्रमणधारियों द्वारा गाँव की गोचर भूमि पर किये गये अतिक्रमण इत्यादि श्रीमान जिला कलक्टर महोदया के समक्ष रखी, जिस पर श्रीमानजी ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का तीन दिवस में निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी, सरदारशहर, सरपंच भागीरथ सारण, अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पटवारी हल्का उडसर लोडेरा, ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक सहित अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित रह। तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूलासर का निरीक्षण किया गया। दवा वितरण केन्द्र पर मौजूद मरीजों से संवाद किया गया तथा पी.एच.सी. पूलासर में पाई गई कमियों के संबंध में प्रभारी को दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।