सरदारशहर एक्सप्रेस 25 जुलाई 2023। तहसील के गांव बादड़डिया में भव्य रामकथा व नानी बाई के मायरे का शानदार आयोजन चल रहा है। 21 जुलाई से शुरू हुए धार्मिक आयोजन 29 जुलाई तक चलेगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुष कथा का आनंद ले रहे हैं। शानदार संगीतमय भजन का मौके पर ग्रामीण लोग खूब आनंद उठा रहे हैं कथावाचक किशोर चंद्र रामायणी ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि भाई हो तो भरत जैसा, बेटा हो तो राम जैसा हो समस्त पसगो का वाचन किया। आयोजक आसुराम गुरुराम पिंपलवा परिवार द्वारा आए हुए सभी भक्तों का शानदार स्वागत किया। कथा में खांडल विप्र परिषद सरदारशहर के अध्यक्ष महेश बढाढरा, सरक्षक रामावतार नोहाल, सरपंच शेराराम जोशी, मुरलीधर बोचीवाल, सत्यनारायण बोचीवाल, भोमनाथ सिद्ध , रावतराम पुजारी ,बीरबल सिद्ध, लूणाराम गोदारा, लेखनाथ सिद्ध, नोरगराम पिंपलवा पंडित, शैतानाराम गुर्जर सहित ग्रामीण ,महिलाए कथा का श्रवण कर रहे हैं।