
सरदारशहर एक्सप्रेस। धार्मिक समुदाय विशेष व हिंदू धर्म, सिक्ख धर्म व अनुसूचित जाति वर्ग की भावनाओं को आहत करने वाले के विरुद्ध संत कबीर शिक्षा समिति चूरू के पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा। बीती 10 जनवरी को पवन कुमार उर्फ पवन दास यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्याम नगर, राजावास ने फेसबुक पर लाइव होकर श्री संत कबीर जी महाराज का अपमान कर रहा हैं उनका फोटो चित्र फाड़ रहा है व संत कबीर जी महाराज के बारे में अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी कr रहा है, जिससे संत कबीर के अनुयायियों की धार्मिक भावना आहत हुई है। पवन कुमार ने धार्मिक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने के लिए फेसबुक पेज रियल भक्ति मानव धर्म एवं पवन दास इज लाइव मानव धर्मी नाम से पेज बनाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए संत कबीर जी महाराज का फोटो चित्र फाड़ रहा है वह उनके बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। पवन कुमार ने हिंदू धर्म, सिख धर्म एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विरुद्ध भी अपशब्द कहकर अपमानित किया। जिससे विशेष धार्मिक समुदाय वह हिंदू धर्म, सिक्ख धर्म, अनुसूचित जाति वर्ग की भावनाओं को आहत किया है। पवन कुमार उर्फ पवन दास यादव निरंकारी सत्संग भवन के सामने वाली गली , राजावास,श्याम नगर, हरमाडा, जयपुर का का रहने वाला है। संत कबीर शिक्षा समिति के समस्त पदाधिकारी ने रोश प्रकट करते हुए कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा। पवन दास के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर संरक्षक सीताराम लुगरिया, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बावलिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरु धानका, जनपरिवर्तन यूथ एसोसिएशन की अध्यक्ष जसबीर बॉक्सर हरयाणा, सत्यवीर सिंह निनाणिया, मुकेश खुंडिया, ईश्वर खनगवाल, नरेंद्र बड़गुर्जर, सोमवीर ढाणा, सुरेन्द्र मावर,पवन होटला, सुरेश धानका, सुरेंद्र लूटाना, नत्थूराम लुगरिया, सुमेरसिंह होटला, सुरेंद्र लुगरिया, विकास खन्ना लिल्की,गोविन्द लुगरिया,अजय कुमार, साँवरमल बावलिया , विशाल कुमार, संदीप कुमार, सोनू, रविंद्र इंदौरा, रामचंद्र इंदौरा आदि लोग उपस्थित रहे।