सरदारशहर एक्सप्रेस 10 जुलाई 2023। घंटाघर से रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगे लोहे के पोल को हटाने की मांग को लेकर रविवार को व्यापारियों व दुकानदारों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर पोल को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर लगे इस विद्युत पोल में हर समय करंट दौड़ता रहता है, जिसके कारण जनहानि होने का डर बना हुआ है। इसके अलावा इस स्थान पर बारिश के दौरान पानी भी जमा होता है तथा पोल तीन से चार फीट तक पानी में डूब जाता है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत पोल में दौड़ते करंट की चपेट में आने से अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है तथा इस रास्ते से स्कूलों के बच्चे भी गुजरते है, मुख्य मार्ग होने व आवागमन अधिक होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ज्ञापन में विद्युत पोल को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई है। इस दौरान सुरेश भाटी, नरेंद्र स्वामी, निर्मल सेवदा, बृजमोहन सोनी, मनीष सोनी, करण राजपुरोहित, दयानंद कंदोई, फूसराज करनाणी, नरेश करनाणी, अंजनी कुमार कंदोई, गिरधारीलाल कंदोई, लक्ष्मीनारायण सेवदा आदि उपस्थित थे।