
सरदारशहर एक्सप्रेस। आज NSUI ज़िला प्रवक्ता संजय सिद्ध, छात्रनेता संदीप कड़वासरा एंव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी भागीरथ जोशी के नेतृत्व में NSUI सरदारशहर द्वारा मुख्य माँग छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने एन्वं साथ ही महाविद्यालय की अन्य माँगो को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर महाविद्यालय के आगे मुख्य सड़क पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन कर नारेबाज़ी की। भागीरथ जोशी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव अगर नहीं होंगे तो विश्वविद्यालयों एन्वं महाविद्यालयों के प्रशासन की कमियों के कारण पीड़ित छात्रो की आवाज़ को बुलंद कोन करेगा। विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर कड़कती धूप में बिना किसी लालच के सेवा करने वाले छात्रनेताओं के पास जाता है , AC कमरों में बैठकर राजनीति करने वालों के पास नहीं जाता।
इस दौरान NSUI कार्यकर्ता रामलाल कड़वासरा ,किशन सिद्ध,ओमप्रकाश ढाका,पंकज स्वामी,साक्षी स्वामी,आदित्य पारीक,रामदेव स्वामी,रवि भौजक ,रोहित सोनी,अनिल स्वामी,निर्मल,विकी सिद्ध ,मुकुंद,राकेश आदि अन्य NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।