सरदारशहर एक्सप्रेस 11 जून 2022। शहर के एक युवक ने विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन भेज कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आबंटित कियोस्क को हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जितेंद्र स्वामी ने ज्ञापन में लिखा कि बीकानेर बस स्टैंड स्थित (मोलाणी) के पास खाली पड़ी नगरपालिका की करोड़ों की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इन लोगों ने कब्जा शुदा भूमि के दो तरफ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बने कियोस्क को हटा कर उस जमीन पर भी कब्जा कर निजी उपयोग का रास्ता बना रहे हैं। ज्ञापन के जरिए अतिक्रमण का हटवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष राजकरण चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। आयुक्त मेघराज डूडी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।