सरदारशहर एक्सप्रेस 7 अगस्त 2023 । सरदारशहर मेगा-हाईवे पर साडासर व सावर के बीच गुरूवार सांय सात बजे एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 18 घायल हो गए। मौके पर आठ गंभीर घायलों को हाई सेंटर रैफर किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब सांय सांय बजे बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाहर निकालते हुए निजी गाड़ियों के सहायता से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतकों को मोर्चरी रूम में रखवाया गया वहीं घायलों का उपचार शुरू किया गया। भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि राजासर पंवरान रायका की ढाणी के देवासी परिवार के लोग एक ही परिवार के छोटे मोटे 23 सदस्य बोलेरो गाड़ी से अपने गांव से पल्लू के बिरमसर में केसरो जी महाराज के धोक लगाकर वापस आ रहे थे। इस दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने सामने से आ रही बोलेरो के टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही तीन महिला एक पुरूष सहित एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई है।

हादसे में गंभीर आठ को रैफर रैफर किया गया वहीं 10 का इलाज अस्पताल में जारी है 

घटना में पुजा 7 पुत्री गोपाराम राईका, आईना 7 पुरखाराम,सरीता 12 निराणाराम, आरूषी 15 पुत्री भगवताराम, राधा 30 पत्नी लादूराम, दताराम, देवकी आदि को रैफर किया है वहीं कानाराम 9, मोतीराम 8, राहूल गौरीशंकर,संदीप बिमला,पुरखराम सहित अन्य सरदारशहर अस्पताल में इलाज जारी है।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम हरीसिंह शेखावत,डीएसपी पवन कुमार भदौरिया , सीआई‌ मदनलाल विश्नोई ,सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक अशोक पिंचा,उप प्रधान केशरीचंद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि, मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, जितेंद्रसिंह राजवी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, सुरेश तिवाड़ी,व व राजेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में सरोज 28 पत्नी देवीलाल ढाणी राईकान,

कमला 45 पत्नी भगौताराम ढ़ाणी राईकान ,अनाराम 30 पुत्र रतनाराम ढाणी राईकान ,मोनिका 10 पुत्री ओमराम ढाणी राईकान,संतोष 35 पत्नी तुगनाराम निवासी राजासर चौरड़िया की मौत हो गई। घटना के बाद से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं जनप्रतिनिधि और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।