
सरदारशहर एक्सप्रेस 31 मई 2023। सरदारशहर तहसील के गांव फोगां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिणाम 100% रहा। इस विद्यालय में विज्ञान वाणिज्य और कला वर्ग तीनों संकाय में 80% से ऊपर रहने वाले छात्र छात्राओं का अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। इस विद्यालय में दिनों दिन प्रगति होती जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा को ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार कोलरी, कवि मेघराज चोटिया, नाथ गिरी गोस्वामी, हजारीमल कालवा, तोलाराम पारीक, अर्जुन लाल चोटिया ने शाला के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ गण ने बधाई दी। शाला के 15 छात्र छात्राओं को सरस्वती वंदना कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इशिता व्यास 91% माया पारीक 90% का रिकॉर्ड तोड़कर छात्राओं ने बाजी मारी