
सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय श्याम मंदिर खांडल विप्र परिषद भवन में समाज के आर्थिक सौजन्य से नवनिर्मित हाॅल का लोकार्पण रविवार को पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, अति.पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, महंत विक्रमनाथ पालवाल, चंद्रप्रकाश चोटिया व डॉ छगनलाल सेवदा द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद द्वारा अतिथियों का साफा बांधकर, माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, महंत विक्रमनाथ, डॉ.छगनलाल सेवदा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगाधर जोशी ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए समाज में रचनात्मक कार्य हमेशा शुरू रखने व समाज के बच्चों हेतु छात्रावास बनाने सहित समाज के असहाय लोगों को जोड़ने व उनके शादी समारोह तथा दुख सुख में शामिल होने का आह्वान किया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संपूर्ण कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया। समारोह में समाज के 70वर्ष से अधिक उम्र वाले 85 वृद्धजनो का माला, श्याम बाबा की तस्वीर व शाँल ओढाकर सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष महेश बढाढरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंत्री रामनिवास नौहाल, कोषाध्यक्ष पवन माटोलिया, रमेश माटोलिया, रामावतार माटोलिया, विनोद मंगलहारा, विपिन बढाढरा, गौरीशंकर चोटिया, मुरलीधर बोचीवाल, गंगाधर जोशी, गंगाधर डीडवानिया, प्रेम जोशी, पार्षद लालबहादुर सेवदा, मानकचंद बोचीवाल, श्यामसुंदर सेवदा, रामप्रताप सेवदा, नीरज माटोलिया सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रख्यात कवि हरिश हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया।