
सरदारशहर एक्सप्रेस। लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड , शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर, एवं अंधता नियंत्रण समिती जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय मानिक चंद जी एवं कौशल्या देवी कर्वा की पुण्य स्मृति में कौशल्या देवी मानिक चंद प्रदीप कर्वा चेरिटेबल ट्रस्ट सरदारशहर के स्थानीय आर्थिक सौजन्य से अर्जुन क्लब राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार 11 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक निशुल्क मोतियाबिंद जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। शिविर संयोजक महेंद्र कम्मा ने बताया की शिविर के अंतर्गत चयनित रोगियों का बस द्वारा जयपुर ले जाकर मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा बस में आना-जाना दवाई लेंस इत्यादि सभी सुविधाऐं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। गत माह किए गए ऑपरेशन के रोगियों की नेत्र जांच की जाएगी एवं उन्हें चश्मा वितरित किया जाएगा।