
सरदारशहर एक्सप्रेस। स्थानीय “फ्रेंड्स फोरेवर सोसायटी (रजि.)” संगठन द्वारा बीकानेर रोड पर मध्यप्रदेश मजदूर बस्ती के लोगों को गर्म व दैनिक उपयोग के लगभग 3,000 कपड़ो का वितरण किया गया है। अध्यक्ष प्रसन्न धूत ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संंस्था के सभी प्रवासी व अप्रवासी सदस्यों के सहयोग से लगभग तीन हजार कपड़े एकत्रित किए गए जो आज इन जरूरतमंद लोगो में वितरण किऐ गए है। संस्था सचिव राजन जांगिड़ ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है
और भविष्य में भी हम समाज सेवा से जुड़े कार्य करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष राजेश पारीक व विजय चौधरी ने सभी सदस्यों को इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया व संगठन मंत्री छत्रमोहन ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अशोक पापटान सदस्य राजवीर राठौड़, अमित आंचलिया, गौरीशंकर भोजक, कपिल शर्मा, महावीर सोनी, कैलाश चारण, रतन मोयल, चंद्रप्रकाश लाटा, अरूण सोनी, नितिन सेठिया, रेखचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।