सरदारशहर एक्सप्रेस। बुधवार को राजस्थान कांग्रेस प्रदेशा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली श्रीगंगानगर जाते समय सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में दर्शन किए, डोटासरा व जूली ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की मंगल कामना की, विधायक अनिल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया गया। वही मंदिर कमेटी की ओर से घनश्याम बिड़ला ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। डोटासरा ने कहा की मेंने पहली बार इच्छा पूर्ण बालाजी के दर्शन किए है वही मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान मे 25 में से 13 सीटों पर मोरीया बुला देंगे। डोटासरा ने कहा कि इस बार चूरू लोकसभा सीट को भी हम जीतेंगे। देश में नरेंद्र मोदी की तानासाही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे। डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष जूली आज सरदारशहर में रुकेंगे। कल श्री गंगानगर के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष संजय दीक्षित, नूर मोहमद, ओमप्रकाश मेघवाल, घनश्याम बिड़ला, दिलीप पारीक, उमाशंकर नाई, विष्णु गौड़, शांतिलाल नाहटा, अब्दुल रशीद चायल, विजयपाल चौधरी, वासुदेव शर्मा, पार्षद लालबहादुर सेवदा, राकेश पारीक, हरलाल चौधरी, सोनू सोनी, महावीर माली, इंद्रचंद पांडिया, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।