
हरदेसर के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर एक्सप्रेस 30 मई 2023। तहसील के गांव हरदेसर की गोचर भूमि में बन रहे ग्रीन फूड पार्क के विरोध में आज ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। विश्व हिंदू परिषद के शिवदयाल पारीक ने बताया कि करीब पांच वर्षो से इस गोचर भूमि पर ग्रामीणों ने भूमि के चारो तरफ तार पट्टी कर गोशाला बना रखी है। जिसमे आवारा गौवंशों को रखा जाता है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा इस गोचर भूमि पर ग्रीन फूड पार्क बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है। की ग्रीन फूड पार्क को गोशाला की जग नही बना कर गोशाला के पीछे पड़ी जगह पर बनाया जाए ताकि गोशाला भी सुरक्षित रहे।
और गौवंशो के लिए आने वाली चारा की भरी हुई गाड़ी ( झाल ) भी बिना किसी परेशानी के अंदर आ सके। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी तो सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वाले विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिवदयाल पारीक, पतराम, हरिराम, ओमप्रकाश, ख्याली राम, रामकुमार, सुमेर सिंह, मोहर सिंह, रामेश्वर, हंजराज, मेघाराम, इंद्राज, रूपाराम, श्योपत राम, शंकर दास, प्रतराम नाई एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।