
सरदारशहर एक्सप्रेस। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय, सरदारशहर में आज एनसएस, रोवर रेंजर व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में भंवरलाल दुगड़ आयुर्वेद विश्व भारती, गांधी विद्या मंदिर, सरदारशहर के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। शिविर के दौरान महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनका वजन, लंबाई, रक्तदाब,पल्स व हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा एनीमिक पाए गए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष दिशा निर्देश दिए गए । डॉक्टर संजू राव ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए। शिविर में डॉ. लोकेश कुमार शर्मा, डॉक्टर प्रेमलता स्वामी, श्री रामचंद्र शर्मा, श्री श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ. हेमंत कुमार, हेमंत सुथार, डॉ मुकेश, इंटर डॉक्टर अंजली मीणा, डॉक्टर अंबिका चौधरी, डॉक्टर वंदना योगी आदि चिकित्सक टीम के रूप में उपस्थित रहे।
संकाय सदस्य श्री शेर सिंह, भवानीशंकर, डॉ सुनिता मीणा, श्री राजकुमार झाकल, शुभम बंसल, डॉ. सिद्धी गुप्ता ,सुमन, लता गुजर, श्री महेश कुमार,श्री जयरतन व डॉ प्रभाकर दीक्षित ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। शिविर का संचालन एनएसएस प्रभारी श्री लालचंद मीणा व डॉ. अलका जांगिड द्वारा किया गया।