उद्योगपति विकास मालू ने किया स्कूल,ताल मैदान में बन रहे स्वागत द्वार व थाने का निरक्षणसरदारशहर एक्सप्रेस 4 जून 2023। मालू परिवार द्वारा सरदारशहर में बनाए जा रहे निर्माण कार्यो का निरक्षण विकाश मालू ने किया। मालू ने स्कूल,स्वागत द्वार और सरदारशहर थाने का निरक्षण किया। मालू ने ठेकेदारों को छोटी छोटी कमियों की बारीकीओ से अवगत करवाया। मालू ने कहा कि मुझे थाने का फ्रंट साइड 1 महीने में तैयार चाहिए। मुझे उद्घाटन करवाना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरदारशहर थाने का उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा करवाया जायेगा। उद्घाटन की नजदीकियो को देखते हुए अभी से तैयारिया शुरू हो गई है। थाने का जायजा लेने पहुंचे विकास मालू के साथ सरदारशहर थानाधिकारी सतपाल विश्नोई भी रहे मौजूद। सतपाल विश्नोई ने मालू को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरदारशहर का ये थाना राजस्थान ही नही भारत में भी अलग पहचान बनाएगा। सरदारशहर वालो के लिए गर्व की बात है। की आपके सरदारशहर में एक मालू परिवार रहता है। जो शहर के सौंदर्यकरण में अहम भूमिका निभा रहा है। विकाश मालू ने कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उद्योगपति विकास मालू, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, एएसआई जय सिंह, कांस्टेबल नंदलाल, महेंद्र शर्मा, अनील, दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।