
🙏 जय श्री राम 🙏
🙏 आज का हिन्दू पंचांग 🙏
🐍हरिकृपा ऐस्ट्रो🐍
🙏🏻जय श्री हरिराम बाबा की🙏🏻
चंद्रमा को मजबूत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। विशेष रूप से सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं एवं सोमवार के व्रत करें एवं शिव चालीसा का पाठ करें। सोमवार के दिन सफेद वस्त्र पहनें और चंद्र मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम: का जाप करें
🌤️ दिनांक – 05 फरवरी 2024
🌤️तिथि दशमी 17:24:23तत्पश्चात एकादशी
🌤️पक्ष कृष्ण
🌤️नक्षत्र अनुराधा07:53:01तत्पश्चात ज्येष्ठा
🌤️योग ध्रुव 10:50:46 तत्पश्चात व्याघात
🌤️करण विष्टि भद्र 17:24:24
🌤️वार सोमवार
🌤️माह (अमावस्यांत) पौष
🌤️माह (पूर्णिमांत) माघ
🌙चन्द्र राशि वृश्चिक
🌞सूर्य राशि मकर
🌤️ऋतु शिशिर
🌤️आयन उत्तरायण
🌤️संवत्सर शोभकृत
🌤️संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🌤️विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🌤️शक संवत 1945 शक संवत
🌤️कलि संवत 5124 कलि संवत
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय 07:19:18
🌄सूर्यास्त 18:13:05
👉🏻राहुकाल 08:41 से 10:03तक
👇🏻👇🏻चोघडिया, दिन
अमृत 07:19 – 08:41 शुभ
काल 08:41 – 10:03 अशुभ
शुभ 10:03 – 11:24 शुभ
रोग 11:24 – 12:46 अशुभ
उद्वेग 12:46 – 14:08 अशुभ
चर 14:08 – 15:30 शुभ
लाभ 15:30 – 16:51 शुभ
अमृत 16:51 – 18:13 शुभ
👉🏻एकादशी व्रत 6फरवरी2024 मंगलवार(व्रत की कथा ओर महत्व रविवार वाले पंचांग मे देखे)
👉🏻षटतिला एकादशी पर करें तिल के 6 उपाय
1. तिल का उबटन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के पसीने से मानी जाती है, इस दिन तिल को कूटकर उसका उबटन बना कर लगाने से सौंदर्य में निखार आता है और त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
2. आरोग्य प्राप्ति का उपाय
मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन अगर आप पानी में सफेद या काले तिल डालकर स्नान करते हैं तो आपको आरोग्य की प्राप्ति होती, इसके अलावा आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
3. जन्म मरण के बंधन से मुक्ति
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति षटतिला एकादशी के दिन तिल मिले पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं उन्हें जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति प्राप्त होती है.
4. शनि और राहु केतु की शुभता का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान दुख, दर्द और दरिद्रता को दूर करता है. इसके अलावा इस दिन काले तिल से तर्पण करने पर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही शनि, राहु और केतु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
5. सेहत के लिए उपाय
मान्यता है कि षटतिला एकादशी पर तिल का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इससे किसी तरह की बीमारी आपको जकड़ नहीं सकती.
6. दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति षटतिला एकादशी पर तिल से आहुति देता है उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है, इसके अलावा ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति में वृद्धि होती है.