सरदारशहर एक्सप्रेस। जीवन के लिए अनमोल है पानी, बीकानेर रोड पर कृषि उपज मंडी के पास आपणो धर्म कांटा के सामने पानी की मुख्य पाइपलाइन टूटी हुई है जिस से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। फोन कर जलदाय विभाग को सूचना दी गई है। लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। जब टंकी वैदिक वालों पर लिखा है,बूंद बूंद से देश की रक्षा, पानी बचाओ बिजली बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारे की पालना कोई नहीं कर रहा।