एक ही रात में 2 दुकानों में किया चोरों ने हाथ साफ

सरदारशहर एक्सप्रेस 3 जून 2023। क्षेत्र ही नहीं जिले में भी सक्रिय है चोर नागरिकों की गाढ़ी कमाई पर कर रहे हैं। हाथ साफ सरदारशहर थाने में एक व्यक्ति ने दुकान में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि सवाई छोटी निवासी मानसिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 37 जाति राजपुरोहित व दुर्गेश पुत्र मूलचंद उम्र 36 जाति राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी की मेरे घर के बाहर मेरी एक किराणा की दुकान है। कल 2 जून की रात्रि में करीब 9:30 बजे मैं अपनी दुकान बंद करके अपनी घर चला गया। उसके बाद रात्रि में किसी अज्ञात चारो ने मेरी दुकान के ताले तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और मेरे दुकान के गल्ले में रखें 65000 रुपए नगदी व दुकान समान चोरी कर ले गए। उसी रात्रि में करीब 1:30 बजे हमारे मोहल्ले में स्थित दुर्गेश पुत्र मूलचंद राजपुरोहित की दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए व दुकान में रखें 6500 रुपए नगदी व दुकान का समान चोरी कर ले गए। उसी समय पड़ोसी जगदीश सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपुरोहित नींद से जाग गया। जगदीश सिंह अपने घर से बाहर आया तो देखा कि उक्त दोनों चोर दुर्गेश की दुकान की अंदर घुस अबे थे और मोटरसाइकल दुकान के आगे खड़ी कर रखी थी। इस पर जगदीश में पूछा कौन है। उक्त चोरों ने जगदीश पर किसी धार दार लोहे के हथियार हमला कर दिया। जिससे जगदीश सिंह के कान पर चोट आई है। जगदीश सिंह जोर से चिल्लाया तो उक्त दोनों चोर मोटरसाइकिल लेकर मोके से भाग गए। उक्त चोरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। जिससे उक्त चोरों की पहचान नहीं हो पाई,  पुलिस ने मामला दर्ज कर चारो की तलास शुरू कर दी।