
सरदारशहर एक्सप्रेस 13 मई 2023। आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति सरदारशहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 2 बैंच का गठन किया गया। बैंच नंबर 1 अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरदारशहर बेंच के सदस्य अधिवक्ता कुंदन सिंह ने की दूसरे बेंच की अध्यक्षता विजय प्रताप गोस्वामी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा बेंच के सदस्य कविता भांभू ने बताया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में एमएसिटी के कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें 1 प्रकरण में 61 लाख का अवार्ड पारित हुआ। कुल मिलाकर एक करोड़ उनतीस लाख पचानवे हजार का अवार्ड पारित किया गया। तथा 17 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। दूसरी बेंच में कुल 185 प्रकरणो में राजीनामा निस्तारण हुआ। बैंक प्री- लिटिगेशन के 21 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में बार अध्यक्ष माणक चंद भाटी, सचिव सीताराम स्वामी, अधिवक्तागण सांवरमल सारण, बीमा कंपनी की ओर से धीरेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप सिंह, राहुल चौधरी, रतनलाल, जगदीश प्रसाद माली, शंकर दास स्वामी, भानीराम झाझरिया, बाबू सिंह राठौड़, तीनों न्यायालयों के कर्मचारीगण सांवरमल शर्मा, रीडर हरिप्रसाद सारस्वत, हनुमंत खत्री, मदन सिंह पवार, रीडर अशोक कुमार पारीक, विकास शर्मा, रामनिवास बालान, लिपिकगण व लीलाधर नाई, प्रोसेस सर्वर ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग किया।