सरदारशहर एक्सप्रेस 19 जून 2023। लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड, शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर एवं अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय त्रिवेणी देवी सोहनलाल झेडू की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रों के स्थानीय सौजन्य से अर्जुन क्लब राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारशहर परिसर में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति भारद्वाज ने बताया कि 19-06-23 को 75 मरीजो को शिविर में निशुल्क नेत्र जाँचकर के उन्हें दवाई दी गईं ।कैम्प का आयोजन कोविड-19 की अनुपालना सहित किया गया। शंकरा आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ पवन चौधरी ने सभी रोगियो की जाँच की।कैम्प में लायन अनिल गोयल ,लायन मुबारक तुगलक, लायन डॉ पूनमचंद भाटी, लायन सागर झेडू व देवाराम राजपुरोहित व सुमन कंवर ने अपना सराहनीय सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।