
सरदारशहर एक्सप्रेस। आजाद युवा संगठन सरदारशहर द्वारा आज थानाधिकारी मदन बिश्नोई का संगठन के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष मालाराम कुमावत द्वारा ci साहब का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया और उनके पिछले शानदार कार्यकाल के बारे चर्चा की और सदस्यों को अवगत करवाया कि उनका पिछला कार्यकाल सरदारशहर में बहुत ही शानदार रहा और ये कार्यकाल भी उनके अच्छे कार्यों और मेहनत की वजह से शानदार रहेगा। संगठन के उपाध्यक्ष अशोक पारीक द्वारा भी इनके गत वर्ष के अच्छे कार्यकाल के बारे में सराहना की गई।
इस उपलक्ष पर सभी सदस्यों द्वारा ci साहब को माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिल सैनी,खिराज मेव, सुरेन्द्र शर्मा,बजरंग सेन ,सांवरमल,मानक चंद मास्टर, नरपत सिंह, इंद्राज स्वामी ,ओमप्रकाश, राम सिंह, रामू नाथ, सांवरमल जाखड़ ,किशन लाल हंसराज सिद्ध आदि अनेकों संगठन के सदस्य मौजूद रहे।