सरदारशहर एक्सप्रेस। उपखंड क्षेत्र के गांव पातलीसर में बजट घोषणा 2022-23 में राज्य सरकार से स्वीकृत 220 केवी जीएसएस का भूमि पूजन विधायक अनिल शर्मा ने विडियों कांन्फ्रेस के जरिये किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि मार्च तक यह जीएसएस चालू हो जाए ऐसा प्रयास किए जाएंगे। इसके निर्माण से बिजली समस्या से जूझ रहे किसानों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रसारण निगम के अधीशाषी अभियंता सत्यवीरसिंह व परमसुख मीना ने बताया कि 80 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी के जीएसएस से आमजन के साथ किसानों को राहत मिलेगी तथा बिजली समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल उपाध्याय, शंकरलाल उपाध्याय, सहायक अभियंता नरेन्द्र वर्मा, कनिष्ट अभियंता विनोद ढकरवाल, मानसिंह, सोहनलाल नाई, सहीराम भांभू, बलवंतसिंह, रामूराम लांबा, भागीरथ उपाध्याय आदि उपस्थित थे। इस जीएसएस के लिए क्षेत्र के किसानों ने विधायक शर्मा का आभार व्यक्त किया।