
सरदारशहर एक्सप्रेस। पेंशन समाज की मासिक बैठक पेंशन भवन में मोहनलाल सेवदा संरक्षक के सानिध्य में देवीदत पारीक की अध्यक्षता में हुई। मालचंद चौधरी द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना के बाद इस माह जन्मदिन वाले पेंशनर्स रुपचंद, केसरीचन्द, कासम अली के साथ ही नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले रामेश्वरलाल स्वामी, मघराज कामड का सम्मान किया गया। मंत्री जगदीश प्रसाद प्रजापत ने गत बैठक का विवरण व आर्थिक स्थिति प्रस्तुत की जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में विश्वलाल पारीक ने पेंशनर्स की वर्तमान समस्याओं का समाधान, संगठनात्मक गतिविधियों आयकर व स्वास्थ्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी। मेघराज शर्मा ने महिलाओं व बेटियों पर होने वाले अत्याचार पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। उमेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उपाध्यक्ष कमला प्रसाद जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मालचंद व भागीरथप्रसाद ने भक्ति भाव भजन प्रस्तुत कर वातावरण को संगीतमय बनाया। बैठक में नवीनतम पेंशन योजना की भी चर्चा हुई। अध्यक्षीय उद्बोधन में पारीक ने पेंशन समाज में प्रदेश व जिला स्तरीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में श्यामसुंदर सेवदा, सुरेन्द्र भोजक, भागीरथ व फुसराज का सहयोग रहा। बैठक में भगवती प्रसाद,धन्नैसिह, मालुम सिंह, प्रताप सिंह, जगदीश प्रसाद, तेजपाल सिंह व ओमप्रकाश सहित अनेक पेंशनर्स उपस्थित थे।