
सरदारशहर एक्सप्रेस। रविवार को तहसील के गांव सवाई बड़ी में मोतिगिरि मंदिर स्थित धर्मशाला में महंत राजेश गिरी द्वारा दीप प्रज्वल कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। मोतिगिरि बल्ड सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में बीकानेर ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ एल के कपिल के निर्देशन में डॉक्टर विक्रम व कुलदीप मेहरा की टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर रक्तवीर श्रद्धालुओं द्वारा 201 यूनिट रक्तदान किया गया। विशिष्ट अतिथि समाज सेवक हरिकिशन जोरावरपुरा द्वारा रक्तवीरो पर पुष्प वर्षा कर प्रशस्ति पत्र के साथ बाबा मोतिगिरि महाराज की फोटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया ।