
सरदारशहर एक्सप्रेस। सरदारशहर अभिभाषक संघ की आज पुर्व नियोजित आम बैठक अध्यक्ष दिलीपसिंह पंवार की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें काफी अधिवक्ता गण उपस्थित थे। बैठक में काफी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय पारित किए गए।इसके पश्चात संघ के संयुक्त सचिव नवरंग प्रजापत ने बताया कि अभिभाषक संघ की 2023- 24 की कार्यकारिणी सदस्य आयोजन सचिव जसवंत स्वामी का निधन हो चुका है, ऐसी स्थिति में आयोजन सचिव का पद रिक्त हो गया है। उपस्थित सदस्यों के विचार विमर्श के पश्चात अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी में संशोधित करते हुए आयोजन सचिव के पद पर अधिवक्ता सुश्री सोनू पारीक को मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नव मनोनीत आयोजन सचिव सुश्री सोनू पारीक को बधाई प्रेषित की।