
सरदारशहर एक्सप्रेस 12 मई 2023। शहर के राजकीय चिकित्सालय परिसर में नर्सिंग प्रोफेशन की जननी फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्म दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पूरे हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी, चिकित्सकगण, नर्सिंग अधिकारी, लैब व ऑफिस कर्मचारीयों सहित सभी फ्लेगशिप योजना के कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी कर्मचारियों ने फ्लोरेन्स नाइटिगल के पदचिन्हों पर चलकर अनवरत चिकित्सा सेवा करने की शपथ ली।