
सरदारशहर एक्सप्रेस 11 मई 2023। OBC वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने सरदारशहर में चल रहे महंगाई राहत केम्प 37,38,44 के वार्ड का निरीक्षण किया, साथ में केसरी शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, नूरमोहमद खोखर, रिजवान सैयद, आसिफ खोखर, रामलाल सारण,पवन शर्मा, हैदर खोखर, हरलाल बेनीवाल,राकेश पारीक,जितेंद्र स्वामी,ओमप्रकाश मेघवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। महंगाई राहत कैंप में आए गोदारा ने कहा कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के हर परिवार के लिए एक सरक्षक की सफल भूमिका निभाई है आमजन की संवेदना को स्पर्श किया व समस्याओं को समझा है। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार अपने सफल प्रयास से अंतिम छोर के व्यक्ति तक बढ़त बनाते हुए गांव गांव वार्ड वार्ड पहुंच रही है।