सरदारशहर एक्सप्रेस 21 जून 2023। सरदारशहर में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को आयुर्वेद विभाग और उपखंड प्रशासन की ओर से विद्या मंदिर संस्थान के सानिध्य में स्थानीय मिलाप भवन में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बिजेंद्रसिंह चाहर, तहसीलदार कमलेश मेहरिया, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास सोनी, सीबीओ अशोक पारीक, गांधी विद्या मंदिर के सचिव ब्रिगेडियर अजय पति त्रिपाठी सहित तहसील के अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और गांधी विद्या मंदिर संस्थान के छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षित योग गुरु द्वारा बताए गए योग के आसन किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों ने हमे योग का महत्व बताया हैं। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें हर दिन कम से कम एक घंटा अपने शरीर के लिए निकालना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रह सकें।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरदारशहर पुलिस थाने के पुलिस जवानों ने भी मिलाप भवन में योगाभ्यास किया। विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में नायब तहसीलदार प्रहलाद पारीक, डॉ. रविंदर चौधरी, निर्मल सोनी, भवानी शंकर शर्मा, एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में तहसील के अधिकारीगण और गांधी विद्या मंदिर संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील में अंतररष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के ताल मैदान मित्तल कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर की युवक-यवतियों और महिला पुरुषों ने भी उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।