
सरदारशहर एक्सप्रेस। मां करणी के 637वे जन्मोत्सव पर गांधी चौक स्थित करणी माता मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे सीकर से पधारे कल्याण सिंह पालावत द्वारा मां करणी के भजनों की अमृत वर्षा की गई। स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने गांधी चौक स्थित मां करणी के दरबार में हाजरी लगाई और पुजारी आसकरण देरासरी से आशीर्वाद लिया। जागरण में उंचो घाल्यो पालनो, करणी जी काबा वाला चिरजा पर जागरण में उपस्थित सभी भाव विभोर हो गए। जागरण में विधायक अनिल शर्मा, पुजारी आसकरण देरासरी, ललित जेसनसरिया, राजू देरासरी, किशनलाल आंचलिया, नवीन नोलखा, कमल बोथरा व अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।