
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलम गैस सर्विस द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। गैस एजेंसी के स्टाफ ने नेहरू पार्क सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने की पहल की। इस अवसर पर मैनेजर सांवरमल सारस्वत ने बताया कि यह अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाया गया। जिसका उद्देश्य आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। सारस्वत ने बताया कि उपभोक्ताओं को पौधे वितरण किये गए।
साथ ही शहरवासियों से अपील की कि वे आने वाले बरसाती मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक-एक पौधा भविष्य की स्वच्छ हवा और सुरक्षित जीवन की नींव रखता है।