सरदारशहर एक्सप्रेस 11 मई 2023। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है।

विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि राजस्थान सरकार बजट वर्ष 2023-24 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 73 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 की घोषणा की गई है। बजट घोषणा के अन्तर्गत कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्यांगजन, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, को स्कूटी वितरित की जाएगी। पात्र दिव्यांग व्यक्ति स्वयं की एसएसओ आईडी या नजदीकी ई-मित्र से निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।