
सरदारशहर एक्सप्रेस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भारतीय मानव विकास संस्थान एवं निफा के द्वारा इंटरनेशनल अभियान “संवेदना 2″के अंतर्गत शहीद दिवस पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 23 मार्च रविवार को श्रीचंद बरडिया रोग निदान केंद्र, ताल मैदान सरदारशहर में आयोजित होगा!यह आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में किया जा रहा है, जिससे रक्तदान के क्षेत्र से समाज में जागरूकता फैलाई जा सके। मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों से इस रक्तदान अभियान में भाग लेने की अपील की है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सके!इस अभियान का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। संवेदना 2अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं और नागरिकों से सक्रिय सहभागिता की अपील की जाती है!