सरदारशहर एक्सप्रेस 21 जून 2023। तहसील के रुपलीसर गांव के खेत में बनी ढाणी में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को बंधनाउ दिखनादा निवासी भागीरथ (24) पुत्र हनुमानराम जाट और श्रीभगवानराम (26) पुत्र हनुमानराम जाट बंधनाउ दिखनादा से गिरफ्तार किया है। एसआई गिरधारीसिंह ने बताया कि 30 मई को रूपलीसर के सुभाष पुत्र मूलाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि मेरी दो बहनों की शादी हनुमान के बेटों के साथ हुई है। जिनको हनुमानाराम और उसके दोनों बेटों ने काफी समय से मारपीट कर घर से निकाल रखा है। जिसके हमनें मुकदमे कर रखे हैं, उसी रंजिश को लेकर 29 और 30 मई की रात करीब 12-1 बजे जब हम सब हमारे खेत की ढाणी में सो रहे थे, तभी पहले से तैयारी करके एकराय होकर हनुमानाराम और हनुमानाराम के बेटे शिवभगवान और भागीरथ दो-तीन अन्य साथियों के साथ आए। सभी ने हमारे खेत की ढाणी में जबरन घुसकर मेरे पिता के लाठियों और लोहे की टूंटियों से मारपीट की, जिससे मेरे पिता के काफी चोटें आई। जिस कारण मेरे पिता को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सुभाष ने बताया कि मैं मेरे पिता को छुड़ाने के लिए बीच में आया तो सभी ने मेरे साथ भी मारपीट की। जिससे मेरे भी काफी चोटें आई। मेरी दोनों बहने पुष्पा व सरिता हमें छुड़ाने के लिए बीच में आई तो उनके साथ भी मारपीट की और उसके बाद दोनों बहनों को हनुमानाराम व शिवभगवान उनके हाथ पकड़ कर अपहरण कर घसीट कर ले जाने लगे। तभी हम सब चिल्लाए तो उक्त सभी डर के मारे भाग गए। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बंधनाउ दिखनादा के भागीरथ और श्रीभगवानराम पुत्र हनुमानराम को बंदनाउ से गिरफ्तार किया है।