
सरदारशहर एक्सप्रेस न्यूज। सरदारशहर अभिभाषक संघ द्वारा थानाधिकारी सहित पुलिस टीम का स्वागत अभिनन्दन किया गया। बार अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार ने बताया कि थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करते हुए चोरी किये गए वाहनों को बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम की इस कर्तव्य परायणता के लिए अभिभाषक संघ की ओर से एएसआई हिम्मत सिंह,हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह कांस्टेबल नंदलाल, धर्मेन्द्र का अभिनंदन किया गया है। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह पंवार, सीताराम स्वामी, रतनलाल स्वामी, संदीप भोजक, आदेश सिंवर, ओमप्रकाश बेनीवाल व पंकज सैन आदि उपस्थित रहे।