सरदारशहर एक्सप्रेस। प्रजापति समाज सरदारशहर द्वारा निशुल्क दंत एवं उपचार शिविर का आयोजन ताल मैदान स्थित प्रजापति भवन में रखा गया l जिसमे डॉ. पूजा बेदा दंत रोग विशेषज्ञ BDS, MDS, Endodontist R. K. डेंटल क्लिनिक द्वारा अपनी सेवाएं दी गई शिविर का शुभारंभ प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे माता, महाराजा प्रजापति दक्ष के चित्रों के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर एवं डॉ वेदा को प्रस्तति पत्र एवं सोल उढा कर समाज के संरक्षण ओ ने सम्मान किया । इस शिविर में 115 मरीजो के दांतों की जांच कर दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। संजय छापोला ने बताया कि यदि कोई बीमारी दांतों में लग जाती है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें, क्यों कि जरा सी लापरवाही दांतो के लिए खतरनाक हो सकती है और प्रजापति समाज का यह प्रयास काफी सराहनीय है। डॉ बेदा ने बताया कि कई बार हम दांत दर्द को मामूली बीमारी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन बाद में यही अन्य रोग जैसे पायरिया, कैविटी, मसूड़ों में दर्द के जरिए किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है। इसलिए दांतदर्द को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए शिविर के दौरा संरक्षक,शुभकरण घोड़ेला, बूधाराम मारोठिया,जगदीशप्रसाद, सिरस्वा,योगेश्वर किरोडीवाल अध्यक्ष, दौलतराम भाटीवाल,मंत्री, झाबरमल बासनीवाल,कोषाध्यक्ष, कन्हैयालाल भोड़ीवाल,उपाध्यक्ष, नन्दलाल घोड़ेला, उपकोषाध्यक्ष, राकेश तुनवाल पूर्व अध्यक्ष,गिरधारी प्रसाद बारवाल,लक्ष्मी नारायणने मीवाल, बाबूलाल भोभरीया,बाबूलाल घण्टेलवाल,मीडिया प्रभारी, महावीर प्रसाद तुनवाल, गोविन्द घोडेला,विनोदकुमार सीमार,प्रकाश टाक, बाबूलाल नोखवाल,जगमाल नेमिवाल, रामनिवास मारोठिया,अशोक सिरस्वा,पार्षद सुशील सिरस्वा,सुनील निराणीया, छोटूलाल माहर, बुधाराम भोडीवाल, रवि नोखावाल, अनिल भोभरिया,लालचंद घंटेलवाल,इंद्रचन्द नेमिवाल,सावरमल नेहरा,भरत लाम्बा,मंगलचन्द मरोठिया, ओमप्रकाश भाटिवाल आदि उपस्थित थे।