सरदारशहर एक्सप्रेस। प्रजापति युवा विकास सेवा समिति सरदारशहर के तत्वावधान में स्व. रेंवतीदेवी स्व.हुकमाराम माहर की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र जगदीश प्रसाद माहर Obc बैंक के पूर्व AJM के परिजनों के आर्थिक सौजन्य से प्रजापति भवन सरदारशहर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। कैंप में 170 रक्त वीरों ने रक्तदान किया केम्प का शुभारंभ प्रजापति समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिरस्वा व जगदीश प्रसाद माहर ने दीप प्रज्वलंन कर किया प्रजापति युवा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद सिरस्वा ने बताया कि यह समिति की तरफ से दूसरा ब्लड डोनेशन कैंप है जिसमें सरदारशहर के युवक काफी बढ़कर भाग ले रहे हैं रक्तदान एक जनसेवा का पुनीत कार्य है एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में एक बार रक्तदान करते रहना चाहिए समिति के संरक्षक पार्षद प्रतिनिधि सुनील निराणीया ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में जयपुर से राजधानी ब्लड सेंटर व चुरू से भरतीया ब्लड डोनेशन टीम द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। गणेश दास स्वामी, पूनमचन्द भाटी सरदारशहर स्काउट गाइड के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, विकास रिणवा भी पहुंचे रिणवा ने रक्तवीरो का होशला बढ़ाते हुए कहा की रक्तदान से बड़ा कोई पूर्ण नही और रक्तदान करने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है इस लिए शिविर में रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर समिति के संरक्षक पार्षद सुशील सिरस्वा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील निराणीया, महावीर प्रसाद, हरीश कुमार, समिति के मंत्री सोनू करडवाल समिति के सदस्य हरिप्रसाद मारोठिया परमेश्वर अडावलिया,शीशपाल बादडीया, महावीर प्रसाद किरोड़ीवाल, पंकज सिरस्वा पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल प्रजापत, सरवन भोड़ीवाल, जय नारायण सुवटा, रवि नोखवाल,कालूराम लूहानीवाल, अशोक मांणधनिया, विकास आडवालिया,अशोक, शीशपाल करडवाल, पन्नालाल, प्रजापति समाज सरदारशहर के मंत्री गिरधारीलाल बारवाल , उपाध्यक्ष हुकमाराम भाटिवाल , सरक्षक कन्हैयालाल सिरस्वा,शुभकरण घोड़ेला कोषाध्यक्ष झाबरमल वासनीवाल, राकेश तुनवाल, नंदलाल घोड़ेला, दौलत राम भाटीवाल, योगेश्वर किरोड़ीवाल, बाबूलाल नोखावल, अमरचंद कुमावत आदि उपस्थित थे