
सरदारशहर एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2023। तारानगर में गुरूवार को भाजपा ने अपने चुनावी कार्यालय का श्रीगणेश किया । तारानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने चूरू से तारानगर आकर बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में स्थित रेस्ट हाउस में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया । चूरू के पूर्व प्रधान हरलाल सहारण की अध्यक्षता में चुनावी सभा का आयोजन भी किया गया । अपनी इस चुनावी सभा में राठौड़ ने सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
हजारो की संख्या में भाजपाईयों ने राठौड़ की आगवानी
सैंकड़ो की संख्या में वाहनों में तारानगर के भाजपा के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र राठौड़ की आगवानी में चलकोई जाकर उनका स्वागत किया और ढोल नगारों के साथ तारानगर की सीमा में प्रवेश करवाया जहां से करीब हजारों की संख्या में वाहनो में भाजपाईयों के साथ जुलुस के रूप में बस स्टैण्ड व बाजार होते हुए राजेन्द्र सिंह राठौड़ बाबा रामदेव मंदिर स्थित चुनावी कार्यालय पहूंचे जहां पर उन्होनें अपनी चुनावी सभा को सम्बोधित किया ।
राजेन्द्र राठौड़ ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में डबल इंजिन की सरकार बनानी है, वर्तमान गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोगो ने लूट व फूट का राज देख लिया, गहलोत सरकार ने झठे वादे किये महिलाओं को स्मार्ट फोन दूंगा, कुछ एक को देकर हाथ वापिस खींच लिये, 3 हजार का फोन 6100 में खरीदा गया जिसमें कमिशनखोरी जम कर चली, कहां गई अन्नूपर्णा किट, कहां गये वो सस्ता सिलेण्डर, लोगो को सपना दिखाये इस सपनों की सौदागर कांग्रेसी सरकार को जड़ से समाप्त करनी है । कांग्रेस राज के जमकर लूट खसोट हुई, पेपर लीक करवाकर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया । राजस्थान में महिलाऐं सुरक्षित नहीं है हर एक और भ्रष्टाचार का बोलाबाला है। भाजपा के शासन में अहंकार, कमिशनखोरी, थाना कचेड़ी की बाते बंद होगी, बेरोजगारों के साथ भत्ते के नाम पर खिलवाड़ नहीं होगा, तारानगर ही नहीं पूरे राजस्थान में खुशहाली का वातावरण बनेगा । भाजपा के शासन में नौजवानों के साथ पेपरलीक जैसे खिलवाड़ नहीं होगे । राठौड़ ने कहा कि तारानगर में लोग पांच साल से जो भ्रष्टाचार का डंक शह रहे थे वो अब बन्द होगा । इस चुनावी सभा को चूरू से भाजपा प्रत्यासी हरलाल सहारण, तारानगर से पूर्व में भाजपा प्रत्यासी रहे राकेश जांगिड़, महावीर पूनीयां, भाजपा प्रभारी नगेन्द्र सिंह, हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जे.पी.दलाल, अनुपाल सिंह भाटी, प्रोफेसर दलीप पूनीयां, शिवचन्द सहु, रतनसिंह राठौड़, सरदारशहर प्रधान मधुसुदन राजपुरोहित, श्यामलाल शर्मा जैतसीसर, पूर्व प्रधान कुन्दन बाबल, डॉ. बासुदेव चावला, किसान नेता नरेश सहारण ने भी सम्बोधित किया ।
ये हुए भाजपा में शामिल
पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश सहारण, पूर्व सरपंच व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव भगवान शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष जसवन्त स्वामी, पूर्व पालिका अध्यक्ष याकुब खां तेली, तारानगर विधानसभा पूर्व प्रत्यासी अनुपाल सिंह भाटी, पूर्व कांग्रेस देहात अध्यक्ष चानणमल गोदारा, पार्षद दौलत पूरी गोस्वामी, हरीसिंह गोस्वामी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महावीर सैनी साहवा, जोधाराम सैनी साहवा, रामकुमार मयिा उप सरपंच कोहिणा, रमेश कुमार महिया, रामचन्द्र जोशी, राधेश्याम जोशी पंचायत समिति सदस्य, रामनिवास जोशी, नत्थूराम मेघवाल सरपंच खुड्डी, भंवरलाल मेघवाल गाजवास, गिरधारी लाल लुगरीया दयावठ, लक्ष्मीनारायण नाईक गोड़ास, कृष्ण कुमार दयावठ, रामचन्द्र प्रजापत भाड़ंग, पार्षद संजय पंवार अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की इस सभा में पहूंच कर भारतीय जनता पार्टी को जोईन किया । भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी जोईन करने वालो को दुपट्टा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया । सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार अभी बहुत सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होगें, आगामी 3 नवम्बर को राजेन्द्र राठौड़ तारानगर से अपना नामांकन फॉर्म भरेगें उस समय आयोजित की जाने वाली सभा में फिर सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन भाजपा का दामन थाम सकते है ।