सरदारशहर एक्सप्रेस  21 मई  2023।आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय विधायक निवास पर सूचना प्रौद्योगिकी के जनक,भारत रत्न,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया, और सभी पधारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीतने और मजबूत बनाने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, नगर अध्यक्ष महावीर माली,मास्टर उमरदीन सेयद, मनफूल खान फौजी जगदीश धनावंशी समसूदीन खोखर, बसीर खोकर, नूर मोहम्मद फारुख व्यापारी, आरिफ काजी, रामलाल सारण, नवाब खान,लाल बहादुर सेवदा , शेर मोहम्मद बिसायति,नारायण मेघवाल, रविकांत सैनी जितेंद्र स्वामी दिलीप पारीक,ओमप्रकाश मेघवाल, विशाल जाखड़, अशोक धौलपुरिया, सीताराम शर्मा, प्रकाश प्रजापत हरलाल बेनीवाल, अशोक मेहरा उमाशंकर नाई आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे,