
सरदारशहर एक्सप्रेस। फतेहपुर से पल्लू बाइक पर जा रहे दो युवकों के साथ हुआ सड़क हादसा, हादसे में हरीश प्रजापत उम्र 30 पुत्र मंगलाराम, निवासी फतेहपुर कुम्हारों का मोहल्ला, के सर में चोट आई है वही बाइक चला रहे हरीश प्रजापत उम्र 45 पुत्र मदनलाल प्रजापत के कंधे पर चोट आई है
उन्होंने बताया की हम टाइल मार्बल का काम करते है और फतेहपुर से पल्लू काम के लिए जा रहे थे । साडासर के पास आगे चल रही पिक्कप ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण बाइक के ब्रेक नही लगे और बाइक पिक्कप में जा गिरी, दोनो घायल युवकों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, दोनो का अस्पताल में इलाज जारी