
सरदारशहर एक्सप्रेस। सावन मास की शुरुवात होते ही भोले के भक्त महादेव को रिझाने में लगे हुए हैं। रिधकरण अजय कुमार आंचलिया द्वारा सरदारशहर के कमला मार्केट, मैन बाजार के शिव मंदिर में रुद्रा अभिषेक करवाया गया। पंडित आसकरण देरसरी के सानिध्य में वैदिक मंत्रों से भोलेनाथ का रुद्रा अभिषेक किया गया साथ ही महादेव का श्रृंगार व भोलेनाथ का पाठ किया गया जिसमे शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए अजय आंचलिया, उमेश आंचलिया, राजू देरासारी, गोपाल सोनी, अजय सेठिया, मनोज भाट, संपत डोसी, किशनलाल सारण, भंवरलाल जेसनसरिया, लक्ष्मीपत बेद आदि मौजूद रहे।