
सरदारशहर एक्सप्रेस 17 मई 2023। तारानगर – सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्रा अक्षिता पुत्री झींडूराम कस्वां पूरे जिले में तृतीय जिला टॉप एवं पूरे तारानगर उपखंड क्षेत्र में टॉप रही तथा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा इस ख़ुशी में स्कूल स्टाफ व स्थानीय गणमान्य लोगों ने बोर्ड परीक्षा में टॉप रही प्रतिभाओं के सम्मान में पूरे कस्बे में प्रतिभा सम्मान विजयी जुलुस निकाला एवं छात्राओं का अभिनंदन किया।
मुख्य बाजार से होते हुए जोर शोर से पूरे कस्बे में विजयी जुलुस निकाला गया। रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा से जुलुस का भव्य स्वागत किया गया तो वहीं क्षेत्र के चौधरी कॉलेज में कॉलेज के निदेशक राजवीर चौधरी व सह निदेशिका आम्रपाली चौधरी ने माला पहनाकर छात्राओं का स्वागत किया एवं शुभकामनायें दी।
स्कूल की प्रिंसिपल भारती इंसा ने कहा ईश्वर की कृपा, स्टाफ की मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग से ही हम इस मुकाम पर पहुंच पाएँ है तथा हमारी आगे भी पूरी कोशिश रहेगी कि हम इससे और अधिक अच्छा परिणाम दे पाएँ। इस मोके पर दीपाराम, प्रेमचंद, प्रभुदयाल, फौजी बुधराम, तारामणी, सरिता, चंद्रकला, विनोद, रेखा, कांता, अंजू, सोनिका, गुरप्रीत, प्रवीण, अमन, रीना, प्रोमिला, अनू, सोनम, प्रभजोत, पिंकल, पूजा, सिमरन, राजप्रीत, बनवारी, सुखविन्द्र अभिभावकगण, विद्यालय स्टाफ, बच्चे सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग विजयी जुलुस में शामिल हुए।