
सरदारशहर एक्सप्रेस 21 जून 2023। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शाकम्भरी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक प्रेम प्रकाश के निर्देशन में सभी शिक्षकों ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक प्रेम प्रकाश ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने कहा कि योग हमारे जीवन का आधार है
सदियों से यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है,जिसे हमें अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना चाहिए! इस अवसर पर आलोक सिंह, आनंद मीणा, हेमंत लाटा, संदीप दर्जी, रायचंद, ललिता जांगिड़, दिव्या सोनी आदि उपस्थित रहे।