शिहाब पैदल चलकर पहुंचे मक्का मदीना

सरदारशहर एक्सप्रेस 10 जून 2023। केरल के मल्लपुरम जिले के वेलंचेरी में रहने वाले शिहाब छोटूर नाम के एक व्यक्ति ने आस्था के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है. इस शख्स ने मल्लपुरम से मुसलमानों के पवित्र शहर मक्का और मदीना की यात्रा 370 दिनों में 8600 किमी पैदल चलकर की है. इसके लिए वह भारत से पाकिस्तान के रास्ते ईरान, इराक, कुवैत और आखिरी में वह पवित्र शहर सऊदी अरब पहुंचे।