
सरदारशहर एक्सप्रेस 21 मई 2023। आदर्श परिवार द्वारा महाराणा प्रताप कैम्पस में नवीन संस्थान श्रीआदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टिट्यूट स्थापना उपलक्ष में संत तारानाथजी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीश्याम प्रभु की भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित राकेश मिश्रा द्वारा श्यामप्रभु की पूजा अर्चना के पश्चात शिक्षाविद गिरीश लाटा व संस्थान सचिव राधा लाटा द्वारा श्री श्यामप्रभु की दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद छत्रमोहन स्वामी व गंगाधर डिडवानिया ने गणेश वंदना द्वारा श्याम भजन संध्या का आगाज किया। जिसमें श्रीश्याम दीवाने संकीर्तन मंडल व शहर के अनन्य श्याम प्रेमियों चैनरूप भाटी, राधेश्याम बढाढ़रा, राजकुमार बढाढ़रा, डॉ. अमित माटोलिया, रोड़ा एंड पार्टी, संदीप शर्मा, बनवारी काछवाल, नोरतन काँटा, सेवानिवृत्त प्रबंधक प्रकाश माली, कमल जोशी ,मनीराम नौहाल ,हेमंत रोड़ा, चंद्रप्रकाश लढिया, भुवनेश्वर अग्रवाल, विमल जांगलवा, अमन काँटा, ओमप्रकाश सोनी, बनवारी चोटिया, रवि प्रकाश, राजेश व कुंदन नौहाल द्वारा एक से बढ़ कर एक श्याम भजनों द्वारा श्याम प्रभु का गुणगान किया। कीर्तन की है रात बाबा आज थान आणो है, आयो साँवरियो सरकार नीले पर चढ़ के, मुझे तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया, बालाजी म्हाने आसरो है थारो, मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो, इतनो बड़ो म्हारो भाग्य है म्हारा बाबा, जिनके सर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे है जैसी प्रस्तुतियों पर श्याम प्रेमी बाबा के दरबार में नाचते हुए बाबा को रिझा रहे थे। दरबार मे बाबा पर इत्र व पुष्प वर्षा कर भक्त लोग बाबा का गुणगान कर रहे थे।
देर रात तक चली इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे। भजन कलाकारों का महावीर लाटा, निरंजन लाटा, नारायण लाटा, दीपचंद दुगड़, अजित कंदोई, सूर्यप्रकाश लढिया, महावीर चंगोईवाला, बालचन्द स्वामी, केसरीचंद जोशी, दीनदयाल लाटा, कैलाश गण्डाश, रवि अग्रवाल, संजय पारीक, अभिमन्यु लाटा द्वारा सम्मान किया गया।