सरदारशहर एक्सप्रेस 23 जून 2023। एयरपोर्ट पर गुरुवार रात स्पेशल सिक्योरिटी ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। जिसमें NSG कमांडोज, CISF और स्थानीय पुलिस के जवानों ने देर रात से अल सुबह तक एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट एंटी हाईजैक एक्सरसाइज की।

इस दौरान एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट के हाईजैक होने की स्थिति में उसे आतंकियों से छुड़ाने, एयरपोर्ट के अंदर घुसे से आतंकियों को पकड़ने के साथ ही आम लोगों को सुरक्षित बाहार निकलने की एक्सरसाइज को पूरा किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान NSG कमांडो और CISF की टीम ने एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान टीम ने बॉम थ्रेड और किसी भी अनहोनी से निपटने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को ध्यान में रखते हुए जवानों ने ड्रिल को पूरा किया। हालांकि ड्रिल के दौरान एयरपोर्ट से फ्लाइट के संचालन को नहीं रोका गया। जिसकी वजह से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी भी नहीं उठानी पड़ी। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह